ऐ काश हमारी क़िस्मत में ऐसी भी कोई शाम आ जाए, एक चाँद फ़लक पर निकला हो एक छत पर आ जाए। दोस्तों, स्वागत हैं आपका हमारे आज क आर्टिकल में। जैसा कि आपको ये शेर पढ़कर ही एहसास हो गया होगा कि हमारा आज का आर्टिकल किस टॉपिक पर आधारित हैं। जी हाँ दोस्तों, आज हम बात करेंगे Chand Shayari in Hindi के बारे में!!! हम आपके लिए तमाम उन शायरों की Shayari on Chand लेकर आए हैं जिनकी शायरी के नाम केवल आपने आज तक सुने होगे। लेकिन दोस्तों, आज आप इन शायरी को पढ़ भी पाएंगे। इसी के साथ-साथ अगर आप चाहे तो इन्हें अपने दोस्तों, महबूब या महबूबा, रिश्तेदारों के साथ WhatsApp, Facebook (फेसबुक), Twitter, आदि पर शेयर कर भी कर पाएंगे।
चाँद का जिक्र अक्सर अपने महबूब की तारीफ़ के लिए किया जाता हैं। चाँद एक ऐसा विषय रहा हैं जो अक्सर उर्दू शायरी में तो बेशुमार उपयोग किया गया हैं। कोई शायरी हो, कोई गाना हो या फिर कोई ग़ज़ल, और जब बात तारीफ़ की आए तो मजाल हैं बिना चाँद के जिक्र के वो बात खत्म हो जाए। चाँद की सुन्दरता और उसके उज्ज्वल नजारे की तुलना अक्सर शायरों ने अक्सर अपने आशिको से की हैं और उनकी तारीफ़ में ऐसे ऐसे Shayari on Chand लिखे हैं जिन्हें पढ़कर आपकी तबियत खुश हो जाएगी।
चाँद बेहद खूबसूरत होने के बावजूद इसमें दाग़ भी शामिल हैं। अपनी इन्ही खामियों की वजह से चाँद की ख़ूबसूरती और उभरकर आती हैं। ये इतनी तेज चमकता हैं कि पूरी दुनिया को रोशन करता हैं। अपनी ठंडक से सबको शीतलता देता हैं। अपने इन्ही गुणों के कारण चाँद ने तमाम शायरों को अपनी और आकर्षित किया हैं कि वे खुद को चाँद की तारीफ़ करने से रोक नहीं पाते हैं। लगभग सभी शायरों ने बहुत दिलचस्प तरीके से चाँद का सहारा लेकर अपने महबूब की तारीफ़ की हैं। तो अगर आप भी अपने महबूब की तारीफ़ कर उन्हें खुश करना चाहते हैं तो आप भी उन्हें ये शायरी भेज सकते हैं। Chand Shayari in Hindi के अलावा शायरों ने चाँद पर कहावते भी खूब लिखी हैं जिनका भी अपने मज़ा हैं। फ़िलहाल हमने आपके लिए Shayari on Chand का कलेक्शन तैयार किया हैं। उम्मीद करते हैं आपको ये बेहद पसंद आएगा और आप अपने ख़ास के साथ इन शायरी को शेयर करेंगे। तो चलिए, अब इंतज़ार किस बात का, पढ़ना शुरू करते हैं!!!
GIPHY App Key not set. Please check settings