दोस्ती एक ऐसा रिश्ता हैं जो भगवान हमारे लिए नहीं बनाता। इसे हम खुद चुनते हैं। दोस्तों, आज उसी दोस्ती के नाम हम आपके लिए Quotes on Friendship in Hindi लेकर आए हैं। जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ Happy Friendship Day के मौके पर बखूबी शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा Friendship Quotes in Hindi with Images आप अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी बिना किसी हिचकिचाहट के अपने दोस्तों को टैग करके भी शेयर कर सकते हैं। यह एक ऐसा रिश्ता हैं जिसके मायने उम्र के साथ-साथ बदलते रहते हैं। हो सकता हैं जो कॉलेज टाइम में हमारा दोस्त हो, वह आगे चलकर कहाँ हो, हमे पता भी ना हो। इसीलिए “दोस्ती निभाने का नाम हैं” भी बोला जाता हैं।
वैसे तो भगवान ने इंसान के लिए कई अनमोल रिश्ते बनाए हैं। जैसे- माता-पिता, भाई-बहन, पति-पत्नी, आदि। लेकिन दोस्ती एक ऐसा रिश्ता हैं जो बहुत ही प्यार और स्नेह का माना जाता हैं। दोस्ती रिश्ता इंसान को बड़े ही नसीब से मिलता हैं। क्यूंकि बाकि के रिश्ते तो इंसान को कभी ना कभी मिलते ही हैं। लेकिन दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता हैं जो इंसान खुद बनाता हैं। दोस्त हर व्यक्ति अपने जीवन केवल अपने बल-बूते पर कमाता हैं। इसीलिए दोस्ती जैसे रिश्ते को पवित्र के साथ-साथ अनमोल भी बोला गया हैं। इसमें बड़ा, छोटा, अमीर गरीब, काला-गोरा, आदि देखा जाता हैं। दोस्ती हमेशा दिल से और दिल की ही होती हैं। ये रिश्ता केवल प्यार का ही रिश्ता नहीं हैं। बल्कि चिंता, स्नेह, प्रशंसा, इज्ज़त, देखभाल, एक दुसरे की पसंद का असली मतलब हैं। इसीलिए इसरिश्ते को हर रिश्ते से ऊपर देखा जाता हैं।
दोस्तों, क्या आपने गौर किया हैं कि जो दोस्त हमारे स्कूल (School) में होते हैं, वे कॉलेज (College) टाइम में साथ नहीं रह पाते। और जो कॉलेज समय में हमारे दोस्त होते हैं वो अक्सर नौकरी के समय तक साथ नही रहते हैं। जिंदगी के हर मोड पर कोई ना कोई दोस्त ख़ास बनते चले जाते हैं और कोई बद नाम के दोस्त ही बनकर रह जाते हैं। लेकिन एक-दो दोस्त हमेशा ऐसे होते हैं। जो जिंदगी के हर मोड पर खास होते हैं। उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता हैं। ये एक ऐसी दोस्ती होती हैं जो जिंदगी के किसी भी मोड पर नहीं बदलती हैं। अधिकतर या तो ये बचपन की यारी होती हैं या फिर स्कूल (School) और कॉलेज (College) के समय की होती हैं। अगर आपकी भी ऐसी कोई बचपन की यारी या स्कूल-कॉलेज के समय की दोस्ती हैं तो आपको वे इस समय याद तो बहुत आ रहे होंगे। तो उनको केवल याद करने का क्या फ़ायदा?? यही समय हैं उनको ये बताने का कि आपकी जिंदगी में उनकी कितनी एहमियत हैं। उनके साथ हमारे पेज पर दिए गए Friendship Quotes in Hindi with Images शेयर करे और उनको बताएं कि आप उन्हें कितना याद करते हैं। हमारे Quotes on Friendship in Hindi आपकी इसमें बहुत मदद करेंगे। ये True Friendship Quotes in Hindi for WhatsApp आपकी दोस्ती को और खास बना देंगे। तो अब इंतज़ार किस बात का।।।चलिए शुरू करते हैं!!!!
GIPHY App Key not set. Please check settings