Lohri Wishes: सर्दियाँ आ चुकी हैं!!! कुछ लोग सर्दी मौसम पसंद करते हैं लेकिन कुछ लोग सर्दी से घबराते हैं। पंजाब में लोग पुरे जोर-शोर से Lohri Festival की तैयारी करने में लग चुके हैं। पंजाब में लोहरी त्यौहार पुरे धूमधाम से मनाया जाता हैं। अगर आप भी पंजाबी त्यौहार लोहरी की बधाई अपने दोस्तों को देना चाहते हैं तो हमने अपने इस पेज पर Happy Lohri Wishes in Hindi का उम्दा कलेक्शन तैयार किया हैं। इसके आलावा हम Happy Lohri Images भी लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने फ्रेंड्स, रिश्तेदार, आदि के साथ शेयर कर सकते हैं और सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, twitter आदि पर टैग भी कर सकते हैं।
Punjabi Lohri Festival नए साल का पहला त्यौहार होता हैं। सिख धर्म में ये बहुत धूमधाम से मनाया जाता हैं। ये जनवरी की 13 तारीख को सर्दियों के जाने और बसंत के मौसम की आने के संकेत के रूप में मनाया जाता है। लोहड़ी वाले दिन घर के सभी लोग अपने परिवारवालो को, दोस्त, रिश्तेदार और अपने ख़ास लोगो को Happy Lohri Wishes in Hindi देते हैं और सुबह नहा-धोकर नए कपड़े पहनते हैं। पुरे दिन बच्चे खेलते और मौज-मस्ती होती हैं और शाम को लकड़ियों में आग जलाकर उसके चारो तरफ चक्कर लगाते हैं और इसमें मूंगफली और फुल्ले डालते है। लोहड़ी एक ऐसा (Festival) त्यौहार हैं जो नए शादी-शुदा जोड़े का बहुत धूमधाम से मनाया जाता हैं।
इसके अलावा जब न्य बच्चा जन्म लेता हैं तो उसकी भी पहली लोहड़ी बहुत जोर-शोर से मनायी जाती हैं। जब सभी परिवार के सदस्य आग के चारो तरफ चक्कर लगाते हैं तो आपस में बोली भी लगाते हैं जिसमे फिर उस सदस्य को आकर नाचना भी होता हैं। छोटे-छोटे बच्चो को कुछ शगुन भी दिया जाता हैं। आपस में मिठाई और फल बांटे जाते हैं और एक-दुसरे को इन सभी के बहाने बधाई दी जाती हैं। Lohri Wishes in Hindi भी लोग बहुत तरह से देना पसंद करते हैं। जैसे हैप्पी लोहड़ी इमेजेस Happy Lohri Images व्हाट्सएप्प (WhatsApp) या फेसबुक (Facebook) के द्वारा लोगो को भेजना |
कोई घर जाकर अपने परिवार के सदस्य के लिए बहुत साडी मिठाई-फल लेकर जाता हैं और इन्ही के साथ उनकी पसंद के कपड़े-खेल खौलोने भी लेकर जाते हैं और एक-दुसरे के गले लगकर Lohri Festival की बधाई देते हैं। पंजाब में इस दिन सर्दियाँ आने की भी बधाई दी जाती हैं। लोहड़ी के त्यौहार एक ऐसा त्यौहार हैं जो कोई भी धर्म के लोग बड़े ही ख़ुशी के साथ बनाते हैं। हमारे इन Lohri Images के ज़रिये आप भी अपने घर पर लोहड़ी का त्यौहार अपने दोस्तों और रिश्तेदार के साथ मना सकते हैं।
GIPHY App Key not set. Please check settings