अगर आप किसी को याद कर रहे हैं और उनको अपनी फीलिंग बता नहीं पा रहे हैं तो आप हमारी Yaad Shayari (याद शायरी) in Hindi की मदद से बता सकते हैं। हम आपके लिए अब तक की top Shayari on Yaad लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने किसी खास व्यक्ति के साथ किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म भी साझा कर सकते हैं और उनको बता सकते हैं कि आप उन्हें कितना याद करते हैं या फिर कर रहे हैं। इसके अलावा हमने अपने आज के आर्टिकल में I Miss You Shayari for Girlfriend, Boyfriend, Husband and Wife भी दी हैं जो HD quality में हैं। आप इन्हें अपनी फेसबुक डीपी (Facebook Dp) या WhatsApp पर भी अपलोड कर सकते हैं।
किसी को याद करना एक ऐसी फीलिंग हैं जो शब्दों में बयाँ ही नहीं की जा सकती हैं। ये वो फीलिंग हैं जो बस याद करने वाला व्यक्ति ही जान सकता हैं। कभी-कभी दिल में इतनी बैचैनी भी होती हैं कि कैसे भी और किसी भी तरह से बस वो व्यक्ति की एक झलक देखने के लिए मिल जाएं। अक्सर जब दो प्रेमी में किसी कारण से क्लेश या फिर लड़ाई हो जाती हैं और आपस में बात करना बंद हो जाती हैं तो ऐसे में दोनों एक दूसरे को बहुत याद करते हैं।
इस फीलिंग की वजह से किसी दूसरे काम में भी मन नहीं लगता हैं और ना ही कुछ करने की इच्छा होती हैं। बस उसी व्यक्ति की यद् में पूरे दिन और रात खोये रहते हैं। यहाँ तक कि किसी-किसी व्यक्ति को नीद भी ढंग से नहीं आती हैं। ऐसे में अच्छा यही होता हैं कि जिस व्यक्ति को आप इतना याद कर रहे हैं उस व्यक्ति को बता देना चाहिए। अक्सर फीलिंग को बता कर आप ही के लिए अच्छा हैं। जब तक आप उस व्यक्ति को नहीं बताएंगे कि आप उसे कितना याद करते हैं तो उसको भी पता नहीं चलेगा। अब किसी को बताया जाये भी तो कैसे? अगर आपके मन में भी यही सवाल उठ रहा हैं तो इसका हल हम आपके लिए लेकर आए हैं। यदि आप अपने किसी ख़ास व्यक्ति को यही बताना चाहते हैं तो आप हमारी नीचे दी हुई Yaad Shayari in Hindi (याद शायरी) पूरी पढ़े और जो भी आपको सूट करे या फिर अच्छी लगे उसको अपने पार्टनर के साथ शेयर करे। इसके अलावा यदि आप Miss You Shayari Images शेयर करना चाहते हैं तो हमने वो ही अपने आर्टिकल में दी हैं।
GIPHY App Key not set. Please check settings
One Comment